उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालसमस्या

उत्तरकाशी जिले की दो तहसील भारी बारिश के चलते प्रभावित,जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।जिले के यमुनावैली इलाके में हुई देर रात हुई भारी बारिश के चलते बरसाती नाले उफान पर है।एक तरफ बड़कोट तहसील के अतर्गत रिहायशी इलाके में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी,दूसरी ओर मोरी तहसील के मुख्य बाज़ार में सड़क पर मलवा आ गया जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग जाने से यातायात बाधित हो गया,।जिसे प्रशासन द्वारा यातायात पुनः सुचारू करने के प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आपदा का कहर: सहस्त्रधारा-मालदेवता डूबे, टोंस में मजदूर बहे, मसूरी-ऋषिकेश में हाहाकार, विकासनगर में युवक को NDRF ने बचाया
देखे वीडियो

बता दे कि उत्तरकाशी जनपद के यमुनावैली क्षेत्र में बीती देर रात भारी बारिश होने के कारण कई क्षेत्र प्रभावित हुए है।जिसको दे देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने मोरी बाज़ार क्षेत्र में सड़क पर आये मलबे को हटाने के लिए त्वरित गति से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है,ताकि आवागमन जल्द से जल्द सुचारू किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने धार से किया ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ और राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, उत्तराखंड में राज्यपाल-सीएम धामी ने वर्चुअली जोड़ा सहभाग

वही बरसात के चलते बरसाती नाला उफान पर आ गया जिससे बड़कोट क्षेत्र के वार्ड नम्बर नम्बर 7 में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी।लोगो के घरों और दुकानों में पानी भर गया जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।बावजूद इसके उत्तरकाशी जनपद में अभी अभी भी रुक रुक के बारिश का होना जारी है।