उत्तराखंडदेशविदेश

इजराइल में फंसे दो उत्तराखंड नागरिकों को ऑपरेशन अजय के तहत सुरक्षित भारत लाया गया

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को प्रेस करे।

नई दिल्ली:इजराइल में फंसे उत्तराखंड देहरादून के दो नागरिकों को ऑपरेशन अजय के अंतर्गत  शुक्रवार की सुबह सुरक्षित लाया गया।दोनो नागरिकों को एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा रिसीव किया गया।भारत सुरक्षित आने के बाद दोनो ने केंद्र सरकार और उत्तराखंड राज्य सरकार का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई क्षेत्रों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की।

बता दे कि भारत सरकार द्वारा इजराइल में फंसे  भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया जा रहा है।जिसके तहत शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के दो नागरिकों सुरक्षित लाया गया।दोनो नागरिक आरती जोशी और आयुष मेहरा को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने रिसीव किया।आरती और आयुष सकुशल वापस आने के बाद अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने रुद्रप्रयाग के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग किया और 47. 43 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 1.23 करोड़ की अनेक योजनाओं का लोकार्पण किया।

उत्तराखंड सरकार द्वारा इजराइल से लाए जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों को उत्तराखंड सदन दिल्ली में व्यवस्था की गई है।जहां से उनके गंतव्यों के भेजने के लिए सड़क परिवहन से भेजने की व्यवस्था की गई है।इजराइल में 18 हजार भारतीयों की फंसे होने के संभावना है।केंद्र सरकार द्वारा फंसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया जा रहा है।