उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

पहाड़ को कैंटर में भर कर अवैध रूप से ले जाई जा रही आठ सौ बीयर की पेटी के साथ दो शराब तस्कर नैनीताल पुलिस के हत्थे चढ़े

ख़बर शेयर करें

नैनीताल(उत्तराखंड):अवैध रूप से कैंटर में भर कर ले जाई जा रही 08 सौ पेटी बीयर के 2 शराब तस्करों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।मामला नैनीताल जिले के धानाचूली पुलिस चौकी का है।

बता दे की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल जिले के अंतर्गत आने वाली कोतवाली,थाने वह चौकियों पर  नशे पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में कमित जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में बीती 19 अगस्त की रात को चौकी प्रभारी धानाचूली  विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली मय पुलिस टीम एचसीपी जगदीश भारती,कांस्टेबल ललित द्वारा चौकी धानाचूली चैक पोस्ट पर चैकिंग अभियान चलाया गया।रात लगभग दो बजे कैंटर संख्या uk04 CB0213 को रोकर चेक किया गया तो कैंटर से अवैध रूप से ले जाई जा रही कुल 800 पेटी बियर बटवाइजर बरामद कर 02 अभियुक्त  राहुल पुत्र सोमपाल निवासी बरहनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष व अभियुक्त संजय आर्य पुत्र कैलाश आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र-19 वर्ष को हिरासत में लेते हुए थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 34/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम

1- उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचली
2- एचसीपी जगदीश भारती
3- कांस्टेबल ललित

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष