उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

एक कार अनियन्त्रित होकर नाले में गिरी कार सवार दो महिलाये घायल।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।नाले पर बनी पुलिया को पार करते समय एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।कार में दो महिलाये सवार थी।इस हादसे में दो महिलाये घायल हो गयी।हादसा विकासनगर के पृथ्वीपुर गाँव मे स्थित कोलादेवी मंदिर रोड के पास का है।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर
देखिये वीडियो।

विकास नगर के अंतर्गत पृथ्वीपुर गाँव मे कोलादेवी मंदिर रोड पर नाले पर बनी पुलिया पर एक बलीनो कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में गिर गयी।कार में दो महिलाये सवार थी।स्थानीय लोगो ने दोनो महिला को पलटी हुई कार के पिछले हिस्से का शीशा तोड़ कर सकुशल बाहर निकाला।गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।कार सवार दोनो महिलाओं को इस हादसे में हल्की फुल्की चोटे आयी।घटना स्थल पर पुलिया संकरी बताई जा रही है जिस पर कोई साइड सपोर्ट भी नहीं है इस से पहले भी इस स्थान पर हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की दोनों महिलाएं हादसे में बाल बाल बची हैं।