उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंगुमशुदगी

काशीपुर में दो साल की मासूम लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज — फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉड जुटी तलाश में

ख़बर शेयर करें

काशीपुर।कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा में रविवार दोपहर घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम लाईबा अचानक लापता हो गई। परिवार के frantic खोजबीन के बावजूद बच्ची का कुछ पता नहीं चला। देर रात तक तलाश में असफल रहने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

पिता अशफाक के मुताबिक, शनिवार की रात वे बैलपड़ाव से सोयाबीन का भूसा लेने गए थे और रविवार दोपहर घर लौटे। घर पहुंचने पर बेटी लाईबा उनसे मिलकर खुश हुई। उन्होंने उसे केले दिलाए और खुद मजदूर के साथ खेत चले गए। कुछ देर बाद छोटा बेटा आदिल खेत पहुंचा और बताया कि लाईबा घर से गायब है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में सनसनी: होटल के नीचे जंगल में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान

परिजनों ने पहले आसपास के गांवों — लालपुर और श्यामनगर — में मुनादी कराई, लेकिन मासूम का कोई सुराग नहीं लगा। उस वक्त बच्ची की मां घर पर वाशिंग मशीन से कपड़े धो रही थीं। परिवार का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और उन्हें किसी पर शक भी नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने स्वच्छता का दिया बड़ा संदेश, कचरा इधर-उधर नहीं!

सूचना मिलने पर कुंडा थाना प्रभारी रवि सैनी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। वहीं, सीओ दीपक सिंह ने सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ बाबरखेड़ा पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और तलाशी अभियान तेज किया।

रुद्रपुर से फोरेंसिक टीम और काठगोदाम से डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाया गया। डॉग स्क्वॉड के डॉग ‘टाइगर’ ने बच्ची के कपड़े सूंघकर पास के एक मकान तक रास्ता दिखाया, लेकिन आगे कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के डुंडा में रजत जयंती राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

फोरेंसिक टीम के एसआई एसपी राय ने बताया कि मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए गए हैं, जबकि पुलिस ने विशेष टीम गठित कर मासूम की तलाश शुरू कर दी है।

“बच्ची की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। जल्द ही बच्ची को खोज लिया जाएगा।”
— दीपक सिंह, सीओ, काशीपुर