उत्तराखंडगढ़वालचमोली

नदी किनारे डूबने की प्लानिंग कर रही दो युवतियों को पुलिस कॉन्स्टेबल ने बचाया।पुलिसकर्मी के इस कार्य को प्रत्यक्षदर्शी व एसएसपी ने भी सराहा।देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

चमोली-अलकनन्दा नदी में कूद कर जान देने का मन बना रही दो युवतियों को उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने सूझ बूझ और अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान पर खेल कर दो जिंदगियों को बचा लिया।पुलिस के जवान विनोद सिंह पंवार के इस साहस की सराहना प्रत्यक्षदर्शियों ने की,वही चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुरस्कार की घोषणा की।


 यातायात पुलिस कांस्टेबल विनोद सिंह पंवार को सूचना मिली कि दो युवतियाँ कर्णप्रयाग पोखरी पुल के नीचे नदी तट पर दो घण्टे से घूम रही है।युवतियों के हावभाव असहज व मानसिक रूप से भ्रमित दिख रहे है।यदि समय रहते उन्हें नदी तट से नही हटाया गया तो वह तेज़ पानी के बहाव की चपेट में आ सकतीं हैं।
सूचना मिलने के बाद तुरन्त ही हरकत में आते हुए कॉन्स्टेबल विनोद मौके पर पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।
कॉन्स्टेबल विनोद सिंह पंवार।

अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए वह झाड़ियों में छिपते-छिपाते नदी तट पर युवतियों के बेहद करीब पहुँच गये।उन्होंने देखा कि दोनों युवतियों ने एक दूसरे का हाथ दुपट्टे से बाँध रखा था,और एक युवती नदी के बहाव के करीब थी मौका पाकर कॉन्स्टेबल विनोद ने बहाव के करीब युवती के बाल पकड़ कर खींच लिया जिस कारण दोनों युवतियों की जान बचा ली गयी।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस कॉन्स्टेबल की तत्परता से दोनों युवतियों को बचा लिया गया।अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।कॉन्स्टेबल विनोद की हिम्मत को प्रत्यक्षदर्शियों ने सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री
श्वेता चौबे,एसएसपी चमोली।

वही एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा जवान के इस कार्य की प्रशंसा की ओर पुरुस्कार की घोषणा भी की।उन्हीने कहा कि मानव जीवन बचाना कर्तव्य के श्रेष्ठ कार्यो में एक है कॉन्स्टेबल विनोद सिंह पंवार के इस उत्कृष्ट कार्य की सूचना उच्चाधिकारियों को भी प्रेषित की जाएगी।यह घटना बीती 29 जनवरी की बतायी जा रही है।