
देहरादून। उत्तराखंड की सियासत और बेरोजगार युवाओं के भविष्य को हिला देने वाले UKSSSC पेपर लीक कांड में अब बड़ा खुलासा हुआ है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं।
बेरोजगार संघ के आह्वान पर सड़क पर उतरे युवाओं के आक्रोश के बीच, पुलिस और आयोग की संयुक्त पड़ताल ने मामले का असली चेहरा उजागर करना शुरू कर दिया है। इस पूरे प्रकरण में अब खालिद नामक अभ्यर्थी मुख्य किरदार बनकर उभरा है।
आयोग की जांच में सामने आया है कि खालिद ने परीक्षा में बैठने के लिए चार अलग-अलग पहचान पत्रों के जरिए ऑनलाइन आवेदन किए थे। हैरानी की बात यह रही कि इन आवेदनों में पिता का नाम, मोबाइल नंबर और यहां तक कि फोटो भी अलग-अलग लगाए गए। यही नहीं, खालिद ने कथित तौर पर पहले ही अपने परिवार को बता दिया था कि “जहां नकल की सेटिंग होगी, वहीं परीक्षा दूंगा।”
इस खुलासे के बाद जांच का दायरा और गहराया। STF ने हरिद्वार लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर से खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी दूसरी बहन हिना से भी पूछताछ की गई। हिना ने पुलिस को खालिद की चालाकी और साजिश के बारे में अहम जानकारी दी।
फिलहाल, STF खालिद की तलाश में दबिश दे रही है। पेपर लीक मामले की जांच की कमान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी को सौंपी गई है, जिनके नेतृत्व में टीम लगातार कड़ियां जोड़ते हुए इस संगठित साजिश का परत-दर-परत खुलासा कर रही है।
इस पूरे मामले ने एक बार फिर राज्य की भर्ती परीक्षाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं और युवाओं के गुस्से को और भड़का दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







