उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

UKSSSC पेपर लीक: मास्टरमाइंड खालिद मलिक हरिद्वार से गिरफ्तार, बहन साबिया और प्रोफेसर सुमन चौहान पुलिस हिरासत में

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड खालिद मलिक को हरिद्वार से दबोच लिया है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी अजय सिंह ने की।

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जिस परीक्षा कक्ष में खालिद परीक्षा दे रहा था, वहाँ जैमर नहीं लगा हुआ था, जिससे वह मोबाइल डिवाइस के माध्यम से प्रश्न पत्र की फोटो अपनी बहन साबिया मलिक को भेज रहा था। साबिया ने इन प्रश्नों को सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  टायर फटने से बेकाबू बोलेरो ने ली महिला की जान, दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय रेखा देवी की मौत

एसआईटी ने उठाए बड़े कदम

एसएसपी अजय सिंह ने मामले की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी को सौंपी। जया बलूनी की टीम ने आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट का निरीक्षण कर परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षकों और गवाहों से विस्तृत पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में गंगा यमुना घाटी समेत अन्य क्षेत्र में गुलदार सक्रिय,गंगा घाटी में गुलदार ने नाइट ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारी को बनाया निशाना।

जांच में सामने आया कि परीक्षा केंद्र में कुल 18 कमरे थे, जिनमें 15 में जैमर लगे थे, लेकिन कमरा नंबर 9, 17 और 18 में जैमर नहीं थे, और खालिद ने कमरा नंबर 9 से ही प्रश्न पत्र भेजे।

संदिग्धों की गिरफ्तारी और पूछताछ जारी

पुलिस ने मामले में शामिल अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। वहीं खालिद की दूसरी बहन हीना मलिक और सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान अभी पुलिस हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन में बोले सीएम धामी — “सैनिक की शहादत का कोई मोल नहीं, उत्तराखंड वीरता की भूमि है”

एसपी जया बलूनी ने बताया कि आरोपी साबिया ने पूरी जानकारी होने के बावजूद प्रश्न पत्र भेजकर नकल कराने का प्रयास किया। खालिद मलिक की गिरफ्तारी के बाद ही पेपर लीक की सभी गुत्थियां सुलझ सकती हैं।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और देहरादून एसएसपी अजय सिंह की टीम खालिद से गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही है।