उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

देहरादून में बेकाबू ट्रक ने मचाई दहशत, 6 गाड़ियों को मारी टक्कर; दुकानों को भी नुकसान, बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राजधानी में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। मोहब्बेवाला क्षेत्र में लगभग 8:30 बजे एक सीमेंट से भरा तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और एक्सप्रेस वे से उतरते ही सड़क पर चल रही 6 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  मैक्स हॉस्पिटल देहरादून का फेफड़ों की सेहत पर बड़ा जागरूकता अभियान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोहंड की ओर से आ रहा ट्रक तेज रफ्तार में था। देहरादून में प्रवेश करते ही अचानक चालक का नियंत्रण ट्रक से हट गया और उसने सामने चल रही कारों, विक्रम टेम्पो व अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे बने नाले में जा धंसा। इस दौरान आसपास स्थित कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  वॉल्वो बस ट्रैक्टर-ट्राले से जा टकराई, ड्राइवर की मौत — कंडक्टर गंभीर, यात्री सुरक्षित

ट्रक के नाले में झुकने से उसमें भरा डीज़ल बहने लगा, जिससे मौके पर खतरा और बढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस, यातायात विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर भीड़ और ट्रैफिक को नियंत्रित किया। फायर ब्रिगेड की कार्रवाई के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में लाई जा सकी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की सघन चेकिंग में बड़ा खुलासा, वन्यजीव तस्करी करने वाले गिरोह पर शिकंजा 14 कछुए बरामद।

करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को पूरी तरह साफ किया गया और यातायात सुचारू कर दिया गया। हादसे के बाद मोहब्बेवाला क्षेत्र में लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।