उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

अनियंत्रित होकर कार तीन सौ मीटर गहरी खाई मे गिरी पिता पुत्र समेत चार की मौत

ख़बर शेयर करें

श्रीनगर(उत्तराखंड):पिता पुत्र समेत चार लोग एक आल्टो कार मे सवार होकर गुमखाल बाज़ार से अपने गाँव देवडाली जा रहे थे,कि कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी।हाद्से मे  पुत्र समेत चार लोगो की मौत हो गयी।घटना बीती देर रात लैंसडाउन-देवडाली मोटर मार्ग की है।ग्रामीणो की सूचना पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमो ने सर्च ऑपरेशन चला कर शवो को खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

बताया जा रहा है कि अल्टो कार मे चार लोग सवार थे गुमखाल बाजार से अपने गांव देवडाली (पौड़ी गढ़वाल) जा रहे थे।तभी उनके साथ रास्ते मे यह हादसा हो गया।उनकी कार अनियंत्रित होकर 300मीटर गहरी खाई जा गिरी।हादसे मे चारो लोगो की मौत हो गयी ।जिसमे पिता चन्द्रमोहन सिंह (62) बिष्ट पुत्र गंगा सिंह, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल और पुत्र अतुल बिष्ट (40) पुत्र चंद्रमोहन, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल की मौत हो गयी।वही इनके साथ मौजूद दो अन्य लोग दिनेश सिंह (63) पुत्र बिशन सिंह, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल,कमल बिष्ट (45)पुत्र कन्हैया सिंह, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल भी हादसे मे अपनी जान गवाँ बैठे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडी आर एफ) एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण के विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया।

मृतकों का विवरण:-

1- संदीप उनियाल पुत्र  प्यारे लाल, उम्र- 48 वर्ष, निवासी- उनियाल गांव, टिहरी गढ़वाल।

2- रेशमी नौटियाल पत्नी विवेकानंद नौटियाल, निवासी- धनारी, धारकोट, उत्तरकाशी।