उत्तरकाशी(उत्तराखंड):एक ओमनी ईको वाहन अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिर गया।दुखद हादसे में चार लोगो की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।घायलों को एंबुलेंस से चिकित्सालय भेजा गया।घटना गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बिशंनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास की है।
जानकारी के मुताबिक ओमनी ईको वाहन संख्या UK-10TA-0941 उत्तरकाशी से द्वारी होते हुए भटवाड़ी जा रहा था। कि अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण अनियंत्रित होते हुए 50 मीटर नीचे बह रही भागीरथी नदी में गिर गया।वाहन में चालक समेत छः लोग सवार थे।जिसमें 03 की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दो घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी का रेस्क्यू कर लिया है।
टना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यो का निर्देशन रेस्क्यू अभियान चलाया गया ।
मृतकों का नाम पता :
1. इंदिरा देवी पत्नी स्वर्गीय उत्तम सिंह निवासी ग्राम द्वारी जनपद उत्तरकाशी उम्र 51 वर्ष।
2. करण लाल पुत्र सेवालाल निवासी सालंग भटवाड़ी उत्तरकाशी उम्र 52 वर्ष ।
3. आशा देवी पत्नी मंगलदास निवासी द्वारी भटवारी उत्तरकाशी उम्र 41 वर्ष।
04.दुर्गा देवी पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 60 वर्ष।
घायलों का नाम पता विवरण:
1. आदित्य रावत पुत्र रामचंद्र निवासी द्वारी पटवारी उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष (वाहन चालक)
2.लुद्रा सिंह उर्फ राजा पुत्र योगेश सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें