उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

किच्छा में मनाया गया बेरोजगार दिवस,युवा कांग्रेसियों के कार्यक्रम में वरिष्ठ काँग्रेसी हावी।

ख़बर शेयर करें


उधम सिंह नगर-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को पूरे देश में बेरोजगार दिवस के रुप में मनाए जाने के लिए युवा कांग्रेसियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेसियों द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा जा रहा है। कांग्रेसियों ने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारों ने आन्दोलन चला रखा है। पूरे देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, युवा रोजगार के अभाव में आत्महत्या करने को मजबूर हैं। वहीं केंद्र और प्रदेश की सरकार युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है। इस मौके पर किच्छा में भी युवक कांग्रेसी पदाधिकारियों ने गोल मार्केट में धरना प्रदर्शन किया । परन्तु देखने वाली बात यह रही कि यूवा कांग्रेस के धरना प्रदर्शन से कांग्रेस के युवा पदाधिकारी से कई गुना ज्यादा बुजुर्ग कांग्रेसी पहुंच गए। तस्वीरें साफ बयान करती हैं कि युवक कांग्रेस के प्रोग्राम में युवाओं की जगह वरिष्ठ कांग्रेसी धरने पर बैठे दिखायी दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने दलाई लामा के 90 वें जन्मदिन पर केक काट कर बधाई और शुभकामनाएं दी।