उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें

देहरादून।प्रदेश अध्यक्ष हुकुमचंद पाल की सेवानिवृत्ति के पश्चात सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह को लेखपाल संघ का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में सरकार द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो तथा राजस्व निरीक्षक के पद का विलय संबंधी प्रस्ताव पर आपत्ति एवं विरोध व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडी आर एफ) एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण के विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया।

उच्चाधिकारियों द्वारा लेखपालों को समय से वार्षिक प्रविष्टि दिए जाने, लेखपाल क्षेत्र का पुनर्गठन, हाईकोर्ट के कार्य से लेखपालों मुक्त रखे जाने के संबंध में, अतिरिक्त लेखपाल क्षेत्र के कामकाज हेतु अतिरिक्त समय दिए जाने, नायब तहसीलदार पदों पर तदर्थ पदोन्नति को तत्काल रोक जाने व पदोन्नति के पदों पर शीघ्र डीपीसी कराए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा किया गया। बैठक में राजेश उनियाल, जयपाल सिंह रावत, सतपाल बाबू, देवेश घिल्डियाल, अनुज यादव, कुलदीप गैरोला, रविकांत धानिया, सत्य प्रकाश, रामभोज शर्मा, जगदीश राठौर, प्रदीप सिंह, विनोद भंडारी, दिनेश चंद्र, कृपाल राठौर, रोहित शाह, मेजर सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, मनीष गुप्ता, विनीत कुमार, संजय सैनी,अजय कपिल, प्रदीप सिंह, आनंद सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।