उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

अज्ञात वाहन ने गुलदार को टक्कर मार किया घायल।देखे घायल गुलदार का वीडियो।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत रामनगर-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग गैबुआ के पास एक वाहन ने सड़क पार कर रहे एक गुलदार को टक्कर मार दी, जिससे गुलदार बुरी तरह से घायल हो गया। इस दौरान घायल तेंदुए को देखने के लिए सड़क पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, लोग घायल गुलदार को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगे। लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी लेकिन तब तक गुलदार जंगल की तरफ भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री
देखे घायल गुलदार का वीडियो।


रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के अंतर्गत गैबुआ गांव के पास एक वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहा गुलदार घायल हो गया। इस दौरान वो काफी देर तक सड़क पर ही बैठा रहा। गुलदार को देखने के लिए मौके पर राहगीरों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। गनीमत रही कि गुलदार घायल होने की वजह से लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।वहीं इस मामले में वन प्रभाग के DFO हिमांशु बागड़ी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गैबुआ के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे गुलदार को टक्कर मार दी है, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया है। उस क्षेत्र में कोई मानव जीव संघर्ष की घटना ना हो, इसके लिए टीम की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही घायल गुलदार पर नजर रखी जा रही है। गुलदार के मिलने पर उसका उपचार किया जाएगा।