उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

अपडेट:भूकम्प के झटकों से हिला उत्तराखंड का उत्तरकाशी जनपद नुकसान का आँकलन जुटाने में लगा जिला आपदा प्रबंधन।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।रविवार की सुबह को जनपद में भूकम्प के झटके महसूस किए गये।भूकम्प के झटकों से कितना नुकसान हुआ है इसका डाटा आपदा प्रबंधन द्वारा एकत्रित किया जा रहा है।


बता दे कि उत्तरकाशी जिले में आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किये गये।भूकम्प के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र से सभी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना लेने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान तक कहीं से जान माल की सूचना प्राप्त नही हुई है। सभी तहसीलों से सूचना ली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

अपडेट:ताज़ा अपडेट के अनुसार रविवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से उत्तरकाशी थिर- थिर कर कांप उठा।सुबह 8: 33 पर में भूकंप के तीव्र झटके आ गये जिससे लोग अपने घरों से बहार निकल आये।अभी तक किसी प्रकार की जानमाल के नुक़सान की खबर नहीं ।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली,रुद्रप्रयाग में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया।इधर भूकंप से फिलहाल जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।रिक्टर पैमाना पर 4.5 मापा गया है।