
हल्द्वानी। बरेली रोड स्थित उजाला नगर में रविवार देर रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब स्थानीय लोगों ने आबादी वाले क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और माहौल गर्मा गया। सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन भी घटनास्थल पहुंच गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

सीसीटीवी फुटेज में बड़ा खुलासा, कुत्ता लाता दिखा मांस का टुकड़ा
घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें स्पष्ट दिखा कि एक कुत्ता जंगल की ओर से मांस का टुकड़ा लाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर गहन जांच की मांग की।

इसी दौरान कुछ अराजकतत्वों ने माहौल भड़काने की कोशिश की और एक होटल व वाहन पर पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया।

तनाव के बीच प्रशासन सक्रिय, कई अधिकारी मौके पर
हंगामे की सूचना मिलते ही SDM, सिटी मजिस्ट्रेट, SP सिटी क्राइम सहित प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। व्यापारियों ने सुरक्षा की चिंता के चलते दुकानों के शटर बंद कर दिए।

पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते हुए उजाला नगर क्षेत्र की घेराबंदी कर भारी पुलिस बल, PAC और अतिरिक्त सुरक्षा दस्ते तैनात कर दिए हैं।
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई”—SSP मंजूनाथ टीसी
एसएसपी ने साफ कहा कि शहर की फिज़ा बिगाड़ने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने खुफिया इकाई और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को पूरी तरह सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।
संदिग्ध तत्वों की पहचान कर पूछताछ जारी है।
“जनपद में शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
— मंजूनाथ टीसी, SSP नैनीताल

फॉरेंसिक टीम सक्रिय, कई संदिग्धों से पूछताछ
घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच जारी है। पुलिस ने शुरुआती जांच में कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर पूछताछ शुरू कर दी है। आसपास के जंगल क्षेत्र की भी तलाशी ली जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अवशेष कहां से आए।
पुलिस का कहना है कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और इसे पूरी गंभीरता से देखा जा रहा है। अधिकारियों ने दावा किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




