
देहरादून।शुक्रवार को पर्यटन विकास परिषद और नेपाल के बुद्धा एयर लाइंस के बीच एक अहम बैठक हुई।इस बैठक का मकसद उत्तराखण्ड और नेपाल दोनो के बीच हवाई सेवा शुरू करना था।ताकि उत्तराखण्ड और नेपाल के पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही निवेश की सम्भावनाये बढ़ सके।जिससे दोनो तरफ के लोगो की जीविका में बढ़ोत्तरी हो सके।
वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि पर्यटन उत्तराखंड की आय का मुख्य स्रोत है। इससे लाखों लोगों की आजीविका व रोजगार जुड़ा है। पहाड़ी राज्य होने के नाते हम हवाई सेवा के महत्व को समझते हैं।
उत्तराखंड और नेपाल के बीच शुरू होने वाली हवाई सेवा दोनों के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व बुद्धा एयरलाइंस के अधिकारियों से पहले ही बात कर चुके हैं।
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न थीम आधारित सर्किट जैसे आध्यात्मिक, धार्मिक सर्किट, साहसिक सर्किट, संस्कृति, विरासत, ग्रामीण पर्यटन सर्किट को विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में ट्रेकिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। केंद्र सरकार समर्थित स्वदेश दर्शन योजना के तहत, उत्तराखंड को इको टूरिज्म के रूप में नई पहचान मिली है।
पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बेहतर व आसान बनाने के लिए विभाग की ओर से नई पर्यटन नीति तैयार की जा रही है। बुद्धा एयर लाइंस के सदस्य योगराज ने उत्तराखंड और नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने और निवेश करने के लिए अपने सुझाव भी दिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




