उत्तराखण्ड:उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा होने की संभावना बन रही है ।यह दौरा 10 और 11 फरवरी को उत्तराखंड में हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम देवप्रयाग आने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है।मोदी के दौरे से भाजपा की प्रदेश में कई कमजोर सीटों पर जान पढ़ने की उम्मीद है।

भारतीय जनता पार्टी के संगठन से मिली अंदुरुनी खबर के अनुसार भाजपा के रणनीतिकार संजीदा एवं सक्रिय हो गए है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन पीएम मोदी के दौरे की अहमियत को समझते हुए चाहता है,कि पीएम मोदी का उत्तराखंड में दौरा हो जाए तो जो विधानसभा सीटें प्रदेश में कमजोर होती दिख रही हैं उनमें मजबूती आ सकती है और वह कमजोर सीटें भी जीत सकते हैं।
पीएम मोदी हरिद्वार हर की पौड़ी पर आरती करने की बजाय अपने इस दौरे में देवप्रयाग संगम तट पर आरती कर सकते हैं।उनका 10 व 11 फरवरी को आने की संभावना है। देवप्रयाग से ही मोदी वर्चुअल संबोधित कर सकते हैं। मोदी के दौरे को लेकर भाजपा भी अप्रत्यक्ष रूप से तैयारी में जुटी है।
गढ़वाल के बाद भाजपा कुमाऊं में भी मोदी का चुनावी दौरा कराने की तैयारी कर रही है। हालांकि भाजपा ने 7 से 11 फरवरी क पीएम मोदी के प्रदेश की पांच लोक सभा सीटों में वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम तय कर दिए हैं। जिसमें लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में चार स्थानों पर एक-एक हजार लोगों को मोदी संबोधित करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




