उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूनराजनीति

उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का फर्जी ट्वीटर अकाउंट बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा पुलिस में तहरीर देकर की कार्यवाही की माँग।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी ट्वीटर अकाउंट बना कर उस पर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करके उनकी छवि को धूमिल करने का मामला सामने आया है।पुलिस में सोशल मीडिया प्रभारी डक़रा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दीक्षांत समारोह में की अध्यक्षता।
महेंद्र भट्ट भाजपा प्रदेश अध्यक्ष


भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया कि अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात फर्जी आईडी के जरिये गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आईडी को बंद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।