उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

उत्तराखंड कांग्रेस अंकिता भंडारी की बरसी पर प्रदेश भर में करेगी कार्यक्रम धीरेंद्र प्रताप

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):18 सितम्बर को प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की बरसी के मौके पर अंकिता भंडारी को न्याय दो के नारे के साथ आंदोलन करने जा रही है | 

फाइल फोटो,अंकिता भंडारी

इसकी जानकारी उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने दी है |उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उत्तराखंड में कांग्रेस की 650 से अधिक इकाइयों को अंकिता भंडारी की याद में कार्यक्रम किए जायेंगे|

यह भी पढ़ें 👉  सीएस राधा रतूड़ी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को आधी-अधूरी एवं गुणवत्ताहीन निर्माणधीन आईटीआई भवनों के मामले में तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा के नेतृत्व में विगत 1 वर्ष में लगातार अंकिता भंडारी को न्याय दो को लेकर और इस मामले की सीबीआई जांच या हाई कोर्ट के सेटिंग जज द्वारा जांच कराए जाने की मांग को लेकर सत्याग्रह करती रही है परंतु सरकार की हटधर्मिता है कि इस मामले में कोई गंभीर कार्रवाई होती नहीं दिखाई देती और लचर कानून व्यवस्था का लाभ उठाकर भाजपा के नेताओं को सूली पर चढ़ने की बजाय  जेलो में पिकनिक मना मनाने के लिए भेजा जा रहा है । 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने कैम्प कार्यालय में उपनिषदीय दर्शन बोध नामक पुस्तक का विमोचन किया।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कांग्रेस अंकिता भंडारी और किरण नेगी जैसे मामलों में चुप नहीं बैठने वाली और जब तक उनके हत्यारे को सजा नहीं मिल जाती पार्टी चैन से नहीं बैठेगी।