उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कामरेड राजा बहुगुणा के निधन पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने व्यक्त किया गहरा शोक

ख़बर शेयर करें

रामनगर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के प्रमुख सेनानी कामरेड राजा बहुगुणा के निधन पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि कामरेड राजा बहुगुणा का व्यक्तित्व जनपक्षीय राजनीति, सामाजिक चेतना और जनसंघर्षों का पर्याय था। छात्र जीवन से ही वे छात्रों और नौजवानों के मुद्दों पर मुखर आवाज बनकर उभरे और इसके बाद संघर्ष वाहिनी के साथ जुड़कर वन आंदोलन, चिपको आंदोलन तथा ‘नशा नहीं—रोजगार दो’ जैसे आंदोलनों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग में भालू का हमला, पानी के फिटर गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से कार्रवाई की मांग तेज

राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान कामरेड बहुगुणा ने उत्तराखंड की दिशा और स्वरूप को लेकर महत्वपूर्ण विमर्श खड़ा किया। उन्होंने राज्य की अवधारणा, जनसरोकारों और वास्तविक विकास मॉडल को बहस के केंद्र में लाकर आंदोलन को वैचारिक मजबूती दी।

प्रभात ध्यानी ने कहा कि कामरेड राजा बहुगुणा अपने आख़िरी समय तक आम जनता के मुद्दों और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रहे। न उन्हें सत्ता का लालच डिगा पाया, न ही शासन–प्रशासन का दमन उनकी आवाज़ दबा सका। वे जीवन भर निर्भीक, निडर और ईमानदार जननेता रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय सम्मान के साथ दिवाकर भट्ट पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

प्रभात ध्यानी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि कामरेड बहुगुणा के साथ बिताए पल, उनकी स्मृतियाँ और विचार हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। कुछ समय पहले दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में हुई मुलाकात का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बहुगुणा ने जल्द स्वस्थ होकर उत्तराखंड और देश के लिए फिर से संघर्ष में साथ खड़े होने की बात कही थी। हाल ही में बीएल कपूर अस्पताल में उनकी गंभीर स्थिति देखकर मन व्यथित हुआ।
उन्होंने कहा कि कामरेड बहुगुणा जीवन की अंतिम सांस तक एक बेहतर समाज, छात्रों, युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे—और हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।पार्टी ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  पीआरएसआई डेलीगेशन ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट, देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए दिया आमंत्रण