उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंकोरोना

उत्तराखण्ड पुलिस के जवान की कोविड 19 से मौत।

ख़बर शेयर करें


ऊधमसिंह नगर-कोरोना संक्रमित पुलिस कांस्टेबल ने एक माह तक कोरोना वायरस से जंग करते हुए अपनी जान गँवा दी।जिसके बाद पुलिस महकमे शौक की लहर है।वही हल्द्वानी कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों ने दिवंगत कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह ज्याला को श्रद्धांजलि दी।


ऊधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने में नियुक्त सुरेंद्र सिंह ज्याला पुत्र पान सिंह ज्याला नियुक्त थे।26 सितम्बर 2020 को कोविड-19की जाँच में पॉजिटिव पाये गये थे।कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रुद्रपुर भर्ती कराया गया था।बावजूद इसके उनकी हालत में कोई सुधार न होने के चलते उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया था।जहां उनका उपचार चल रहा था।26 अक्टूबर को उपचार के दौरान पुलिस का जवान कोरोना की जंग हार गया।उनकी मौत हो गयी जिसके बाद पुलिस महकमे में शौक की लहर फैल गयी।आज पुलिस कोतवाली परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा,एएसपी अमित कुमार व पुलिस के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों एवम दिवंगत के परिजनों द्वारा श्रद्धांजलि दी।दिवंगत सुरेंद्र सिंह ज्याला मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ग्राम गुशगांव पोस्ट ऑफिस अलगढ़ के रहे वाले थे।वह 1990 में पिथौरागढ़ से पुलिस महकमे में भर्ती हुए थे।इस दौरान उन्होंने नैनिताल,बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जनपद में सेवाये दी थी।वर्तमान में ऊधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने में तैनात थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली