उत्तराखंडकोरोना

उत्तराखण्ड में कोरोना टीकाकरण के लिए राज्य सरकार तैयार,41 सेंटरों में किया जायेगा टीकाकरण।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड-उत्तराखण्ड में कोरोना टीका करण का 41 सेंटरों में शुरू किया जायेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार टीका करण की उत्तराखण्ड सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।टीकाकरण के शुरुआती दौर में राज्य को कितनी वैक्सीन मिलती है यह अभी तय नही हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री मंत्री ने पिथौरागढ़ में यात्री वाहन के नदी में गिरने की घटना पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना।


बावजूद इसके राज्य सरकार ने चार सौ से अधिक सेंटरों पर टीकाकरण की तैयारी कर रखी है।वैक्सीन की उपलब्धता पर तीन दिन के भीतर पहले चरण में 87588 हेल्थ वर्करों टीका लगाने का काम पूरा हो जाएगा। 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण के पहले चरण का शुभारंभ करने के लिए पूरे प्रदेश में 41 सेंटरों का चयन किया गया। इसमें दून मेडिकल कॉलेज और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भी शामिल हैं। पहले चरण में 87588 हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है।इसमें 2804 सरकारी और 2149 निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्करों का डाटा तैयार किया गया। कोरोना टीका को एक निश्चित तापमान पर सुरक्षित रखने के लिए 317 कोल्ड चेन प्वाइंट का चयन किया गया। वहीं, टीकाकरण के लिए चार सौ से अधिक सेंटरों को पूरी तैयारी व व्यवस्था की गई है।