
देहरादून(उत्तराखंड):प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने के अवसर खोले हैं।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी)ने औषधि निरीक्षक पदो पर भर्ती निकाली हैं।इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है।बता दे कि
औषधि निरीक्षक के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 16 सितंबर को विज्ञापन जारी किया था। इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर आपको औषधि निरीक्षक की भर्ती से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएगी।गौरतलब है कि
इससे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और साहयक समीक्षा अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर फार्म भरने की आखिरी तारीख 29 सितंबर है, जिसका पेपर दिसंबर माह में होगा। बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने हाल में प्रदेश के अंदर होने वाली 1400 भर्तियों को कैलेडर जारी किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




