उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीताल

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में एक माह के लिए शीत कालीन अवकाश घोषित,महत्वपूर्ण मामलों में एकलपीठ करेगी सुनवाई।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल-उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक माह का शीतकालीन अवकाश घोषित हो गया है।इस एक माह की अवधि के दौरान महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए एकल पीठ बैठेगी। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश भर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में  रिपोर्ट तलब की ।

यह अवकाश 15 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा।12 और 13 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के चलते हाईकोर्ट 14 फरवरी को नियतरूप से खुलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचोली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों को ₹56.30 लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत।

उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाईकोर्ट अवकाश की अवधि में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिये एकलपीठ बैठेगी। इस क्रम में पहले हफ्ते न्यायमूर्ति एनएस धानिक, द्वितीय हफ्ते न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, तीसरे हफ्ते न्यायमूर्ति आलोक वर्मा और अंतिम हफ्ते न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की पीठ वादों की सुनवाई करेगी।