उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीताल

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में एक माह के लिए शीत कालीन अवकाश घोषित,महत्वपूर्ण मामलों में एकलपीठ करेगी सुनवाई।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल-उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक माह का शीतकालीन अवकाश घोषित हो गया है।इस एक माह की अवधि के दौरान महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए एकल पीठ बैठेगी। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ, नैनीताल और टिहरी के विजेताओं ने जीती इलेक्ट्रिक कार

यह अवकाश 15 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा।12 और 13 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के चलते हाईकोर्ट 14 फरवरी को नियतरूप से खुलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी फेसबुक अकाउंट से जिलाधिकारी के नाम पर ठगी की कोशिश, प्रशासन ने FIR दर्ज कर दी

उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाईकोर्ट अवकाश की अवधि में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिये एकलपीठ बैठेगी। इस क्रम में पहले हफ्ते न्यायमूर्ति एनएस धानिक, द्वितीय हफ्ते न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, तीसरे हफ्ते न्यायमूर्ति आलोक वर्मा और अंतिम हफ्ते न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की पीठ वादों की सुनवाई करेगी।