देहरादून- प्रदेश के 26 और थानों में स्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है। यह बदलाव 10 जिलों के प्रमुख थानों में किया जाना है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पिछले दिनों शासन को प्रस्ताव भेजा है। बताया जा रहा है कि इस पर मुख्यमंत्री ने भी गृह सचिव को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया है। ऐसा हुआ तो प्रदेश में आधे थाने इंस्पेक्टर यानी एसएचओ वाले हो जाएंगे और आधे एसओ वाले रह जाएंगे।
वर्तमान में कुल 160 थाने हैं। इनमें से 54 थाने ऐसे हैं जहां पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी प्रभारी होते हैं, यानी इन थानों को कोतवाली कहा जाता है और यहां के मुखिया को कोतवाल (एसएचओ) कहा जाता है।
इन थानों का होना है उच्चीकरण–
*देहरादून नेहरू कॉलोनी, रायपुर, राजपुर, रायवावला और प्रेमनगर।
*हरिद्वार कनखल, पथरी, बहादराबाद, बुग्गावाला, भगवानपुर, सिडकुल * उत्तरकाशी : कोतवाली उत्तरकाशी।*टिहरी गढ़वाल चंबा।
*चमोली: गोपेश्वर और गैरसैंण
जबकि 106 थानों में दरोगा स्तर के अधिकारी प्रभारी (एसओ) होते हैं। अब इन बचे थानों में से 26 थाने पुलिस मुख्यालय ने उच्चीकरण के लिए चिन्हित किए हैं। आईजी कार्मिक एपी अंशुमान की ओर से शासन को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यह प्रस्ताव मंजूर हुआ तो प्रदेश में 80 थाने एसओ और 80 एसएचओ यानी कोतवाली हो जायेंगी
*पौड़ी गढ़वाल लक्ष्मण झूला
*ऊधमसिंह नगर कुंडा, गदरपुर, पंतनगर, केलाखेड़ा, आईटीआई।
चंपावत टनकपुर ।
*जीआरपी जीआरपी देहरादून और हरिद्वार।
तर्क है कि इन थानों का उच्चीकरण बेहद आवश्यक है। ये सभी थाने संवेदनशील हैं और कुशल प्रशासक के तौर पर यहां इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी होने चाहिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




