उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराकाशी जिला प्रशासन सख्त तेज़ रफ़्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तरकाशी एनआईसी सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस को दिये गये।

जिलाधिकारी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाय। इस हेतु नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अतिरिक्त ओवर लोडिंग औऱ नशे की हालत में वाहन चलाना और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के खिलाफ़ भी चालानी कार्यवाही करने को कहा। जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाए तथा उल्लंघन करने पर पर वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही अमल में लाई जाय। साथ ही बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरतने को कहा। सुरक्षा के दृष्टिगत दोपहिया वाहन में पीछे बैठने वाले व्यक्ति को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें।सुरक्षा हेतु नियमित चेकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करें। पुलिस द्वारा माह नवम्बर में 52 एवं परिवहन विभाग द्वारा 12 चालान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

चालानी कार्यवाही पर गिरावट आने पर जिलाधिकारी ने पुलिस व परिवहन विभाग को चालन पर सुधार लाने निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र जहां क्रैश बैरियर लगाए जाने है,उन स्थानों को चिन्हित कर प्राथमिकता के तहत सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं सड़क किनारे निर्माण सामग्री रख देती है,जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग और एनएच,बीआरओ को निर्देशित किया कि सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए सड़क किनारे कतई भी निर्माण सामग्री को न रखा जाये,साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, पुलिस,बीआरओ को भी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं शहरी क्षेत्र के किनारे में रखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से रूद्रप्रयाग में आयोजित जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव-2024 कार्यक्रम को किया संबोधित।

अन उपयोगी सामग्री जिन्हें प्रयोग में नही लाया जा रहा है को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग पर राड़ी टॉप,सुखी,जरमोला,चौरंगी आदि इलाकों में जहां बर्फबारी एवं पाला ज्यादा गिरता है। ऐसे स्थानों पर जेसीबी मशीन,चुना,नमक एवं मानव संसाधन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। ताकि बर्फबारी के दौरान जनता को आवगमन को लेकर समस्याओं का सामना न करने पड़ें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा धर्म संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सभी डिवीजन के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि सड़क मार्ग पर अतिक्रमण की रोकथाम हेतु सम्बंधित जेई की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाय। साथ ही सड़क पर अतिक्रमण पाए जाने पर जेई को जिम्मेदार माना जाय। राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मार्ग पर भी अतिक्रमण न हो इस हेतु बीआरओ एवं एनएच को भी लगातार  अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीएस ह्यांकी,सीओ प्रशांत कुमार,एआरटीओ मुकेश सैनी,अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोजदास सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़ें रहे।