उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

उत्तरकाशी मुख्य बाजार में लगी आग मोबाइल और कॉस्मेटिक की दो दुकानें जल कर हुई राख लाखो रुपए के मोबाइल और सामान आग में जल कर हुई नष्ट

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):मुख्य बाजार में स्थित दो दुकानों आग लग गई। हादसा शनिवार की रात का है। आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।स्थानीय दुकानदारों और लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया । परन्तु आग ने ओर भीषण रूप धारण कर लिया।सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के मुख्य बाजार में स्थित मोबाइल और कॉस्मेटिक की दो दुकानो में शनिवार की रात को आग लग गई।दुकानो में आग जब लगी जब बाजार बंद हो चुका था, और दोनो दुकानें भी बंद थी।यह दोनो दुकानें एक दूसरे के बगल में थी।बंद दुकानो में अचानक आग लगने से मुख्य बाजार में अफरा तफरी मच गई।स्थानीय लोगो ने आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस व फायर की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया, आग को काबू करने में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा भी सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

इस भीषण आग से व्यापारी  मानवेन्द्र सिंह मटुड़ा व  हितेंद्र सिंह मटुडा के दुकान में लाखों रूपये के मोबाइल्स व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया, अग्नि से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा, संभवतः आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।