
उत्तरकाशी। अपराध पर कड़ा अंकुश लगाने और आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के क्रम में उत्तरकाशी पुलिस ने डुंडा क्षेत्र की महिला हिस्ट्रीशीटर मीना देवी को तीन माह के लिए जिला से बाहर रहने का आदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। डुंडा निवासी मीना देवी के खिलाफ विगत वर्षों में अवैध कच्ची शराब के कारोबार समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने लगातार उसकी अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी।
चौकी प्रभारी डुंडा, उपनिरीक्षक प्रकाश राणा ने उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 की धारा 3 के तहत चालानी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को भेजी। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट/दंडाधिकारी ने मीना देवी को तीन माह के लिए जनपद से बाहर रहने का आदेश पारित किया।
उत्तरकाशी पुलिस टीम ने 12 दिसंबर 2025 को लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक उद्घोषणा कर मीना देवी को जिला से बाहर भेजा और स्पष्ट चेतावनी दी कि आदेश अवधि के दौरान यदि वह जिले में प्रवेश करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम में शामिल:
चौकी प्रभारी डुंडा: उ0नि0 प्रकाश राणा
उ0नि0 संगीता नौटियाल
हे0कानि0 मोहन मन्तवाड़ी
हे0कानि0 गजपाल सिंह
0कानि0 रणजीत कुमार
0कानि0 निर्मला
0कानि0 अनीता
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




