उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनी और ऊखीमठ में मुख्यमंत्री धामी ने की विभिन्न घोषणाएं

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि में आयोजित रक्षाबंधन जन-मिलन कार्यकम एवं ऊखीमठ में जनता मिलन कार्यक्रम संबोधन के दौरान की गई घोषणा के तहत विजयनगर-पठालीधार मोटर मार्ग में 01 कि०मी० में क्षतिग्रस्त लगभग 150 मीटर भाग का सुरक्षात्मक कार्योपरान्त पुनर्निर्माण किये जाने का कार्य लोक निर्माण विभाग को तथा मणज में आईटी खोलने हेतु तकनीकी शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज

नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को नगर पालिका बनाये जाने की कार्यवाही शहरी विकास विभाग द्वारा की जाएगी, तुंगनाथ महोत्सव मक्कू को जिला स्तरीय मेला घोषित किये जाने हेतु संस्कृति विभाग को निर्देशित किया गया है, मयाली वसुकेदार गुप्तकाशी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं हाट मिक्स कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने, गुप्तकाशी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने का कार्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जाने, घोड़े खच्चरों की अचानक मृत्यु होने पर दाह किये जाने हेतु अथवा दफनाये जाने की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा किये जाने तथा महर्षि अगस्त्यमुनि जी के मंदिर का सौन्दर्यीकरण धर्मस्व विभाग द्वारा किये जाने की सहमति मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई है।