उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालसमस्या

उफान पर आये बरसाती नाले को विद्यार्थी पार करने का उठा रहे जोखिम देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।पिछले दो दिनों जिले में भारी बारिश हो रही है।जिससे नदी व बरसाती नाले उफान पर है।ऐसे में स्कूल के बच्चे विद्यालय आने-जाने के लिए गधेरों(बरसाती नाले)को पार करने के लिए जान जोखिम में डाल रहे है।जिले के नोगाँव विकास खण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज गडोली की कुछ तस्वीरें सामने आई है।जिनमे विद्यालय के शिक्षक कैसे विद्यार्थियों को गधेरा पार करा रहे है।

देखें वीडियो।


उत्तरकाशी जिले में बारिश मुसीबत बनी हुई है।मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।जिले में बारिश कही लगातार तो कही रुक रुक के हो रही है।जिससे नदी, नाले उफान पर है।वही कुछ तस्वीरें ऐसी भी सामने आई है।बारिश के सीजन में पर्वतीय जीवन कितना कठिन हो जाता है जिसकी बानगी देखने को मिली है।मूलभूत समस्याओ की बात करे तो बरसात का सीजन रोजगार,स्वास्थ और शिक्षा पर बहुत प्रभाव डालता है।इसी क्रम में शिक्षा से सम्बंधित बात करे तो बरसात के सीजन में बरसाती नाले अथवा गधेरे स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों का रास्ता रोक लेते है।जिन्हें पार करना छात्रों के लिए एक चुनोती बन जाता है।बात करे राजकीय इंटर कॉलेज गडोली की तो स्कूल की बराबर से होकर गुजरने वाला बरसाती नाला बारिश के चलते उफान पर आ गया।जिसे वजह से स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी छुट्टी के बाद भी स्कूल में बैठे रहे और बारिश और गधेरे का जलस्तर कम होने का इंतजार रहे।कुछ घण्टो बाद बारिश तो हल्की हुई परन्तु गधेरे का जल स्तर कम नही हुआ।छात्रों को दिक्कतें होना स्वाभाविक थी।ऐसे में विद्यालय के शिक्षक ने मशक्कत करते हुए विद्यार्थियों को गधेरा पार करने में मदद की और विद्यार्थी किसी सूरत घर पहुँच सके यह वाक्या बीते गुरुवार का है।
वही स्कूल के बच्चे अपनी आप बीती बता रहे है।स्कूल के प्रधानाचार्य ने बारिश के मौसम और हालातो को देखते हुए अध्यापकों की ड्यूटी लगाई है कि बच्चों की सुरक्षा का बारिश में ध्यान रखे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष