उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

दो जंगली हाथियों में वर्चस्व को लेकर हुआ घमसान युद्ध देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो।

हरिद्वार।दो टस्कर हाथियों की भिड़न्त का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।इस वीडियो को हरिद्वार वन प्रभाग के अंतर्गत श्यामपुर रेंज का बताया जा रहा है।हाथियों की इस लड़ाई को जानकार इसे हाथियों के झुण्ड को लेकर वर्चस्व की जंग होने की सम्भावना जता रहे है।


वीडियो में दो टस्कर हाथी आपस भिड़ते नज़र आ रहे है।दोनो दोनो गजराज जमकर ज़ोर आज़माइश करते दिख रहे है।हाथियों की इस जंग में एक हाथी का दाँत भी टूट गया।गाँव की सीमा के नज़दीक होने से दोनों आक्रोशित हाथी गाँव की बाउंड्री तक पहुँच गये।हाथियों को लड़ता देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

वायरल वीडियो में दोनों टस्कर हाथियों में जम कर संघर्ष हुआ और कुछ देर बाद एक हाथी युद्ध छोड़ कर स्वयं जंगल की ओर चला जाता है।
इस मामले वन्यजीव विशेषज्ञ संजय छिम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में मीटिंग पीरियड चल रहा है।और ऐसे में नर हाथियों का स्वभाव एग्रेसिव हो जाता है।जिस वजह से ऐसे संघर्ष जंगल मे होते रहते कभी-कभी यह संघर्ष इतने खतरनाक हो जाते है कि हाथी गम्भीर घायल हो जाते है यहाँ तक कि हाथी की मौत भी हो जाती है।हाथियों के आपसी संघर्ष में हुई मौत के मामले पूर्व में देखने को मिले है।
उन्होंने वायरल वीडियो के विषय मे बताया कि यह वीडियो राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार का है।वीडियो में जो दो हाथी लड़ रहे हैं दोनो ही नर हाथी है।यह लड़ाई झुण्ड के वर्चस्व के लिए होती प्रतीत हो रही है।उन्होंने बताया कि हाथियों के झुण्ड के वर्चस्व के लिए भी हाथियों में संघर्ष होता है।