उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

ग्रामीणों ने नगर पालिका में किया धरना प्रदर्शन, कॉर्बेट नगर,शक्तिनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में मिलाने की मांग

ख़बर शेयर करें

रामनगर।नगरपालिका परिषद रामनगर से सटे गांव शक्तिनगर,ग्राम आदर्श नगर,शंकरपुर भूल, ग्राम कॉर्बेट नगर,शंकरपुर ख़ज़ांची के दर्जनों ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फैजुल हक के नेतृत्व में नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को ग्राम शक्तिनगर,कॉर्बेट नगर,आदर्श नगर, शंकरपुर खजांची आदि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग नगर पालिका पहुंचे।जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को नगरपालिका रामनगर में शामिल करने की माँग की है।एडवोकेट फैज़ूल हक़ ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार,रामनगर और रामनगर के सीमा विस्तार में आस पास के गांव के साथ भेदभाव कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

उन्होंने कहा कि रामनगर के सटे इलाक़े को छोड़ कर 3 किमी दूर ग्राम कनियाँ, चोरपानी, गोजानी आदि ग्रामीण क्षेत्रों को नगरपालिका में शामिल कर रही है।जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है।उन्होंने ग्राम शक्तिनगर,ग्राम आदर्श नगर शंकरपुर भूल,कॉर्बेट नगर और शंकरपुर ख़ज़ांची को नगरपालिका में शामिल करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

इसके अलावा जल्द ही कोर्ट की भी शरण ली जाएंगी।इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता फैज़ूल हक़ एडवोकेट,कांग्रेस नेता जावेद ख़ान,टेंपो चालक यूनियन के अध्यक्ष युसुफ कुरेशी,निवर्तमान सभासद उस्मान सिद्दीकी,पूर्व सांसद प्रतिनिधि असलम सिद्दीकी,अमन, शमीम,तालिब, जीकरान, असलम, जुल्फिकार अली , हरीश, नरेश, ज़ुल्फ़कार क़ुरैशी, करीम, महेश सिंह, मोहसीन, नफ़ीस आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।