उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वाल

मतदान अपडेट:उत्तराखण्ड में एक बजे तक हुए मतदान की जिलेवार रिपोर्ट।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड की 13 जिला की 70 विधानसभाओं में मतदान जारी है।प्रदेश में एक बजे तक कुल 35.21प्रतिशत मतदान हुआ है।जिलों की मतदान रिपोर्ट पर एक नज़र डालें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

अल्मोड़ा-30.45%

बागेश्वर-32.55%

चमोली-33.82%

चम्पावत-34.66

देहरादून-30.45%

हरिद्वार-38.83%

नैनीताल-37.41%

पौड़ी गढ़वाल-31.59%

पिथौरागढ़-29.68%

रुद्रप्रयाग-34.82%

टिहरी गढ़वाल-32.59%

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक में समस्याओं, चुनौतियों एवं राज्य के विकास के लिए पक्ष रखा।

उधमसिंह नगर-37.17%

उत्तरकाशी-40.42%

देहरादून में 3445 हरिद्वार में 3883 नैनीताल में 3741 बागेश्वर में 3255 चमोली में 3382 पिथौरागढ़ में 2968 रुद्रप्रयाग में 3482 चंपावत में 3466 पौड़ी गढ़वाल में 3159 टिहरी गढ़वाल में 3259 उत्तरकाशी में 4012 उधम सिंह नगर में 37 सत्रह