उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

मतदान अपडेट:उत्तराखण्ड में मतदान हुआ सम्पन्न कुल 62.05फीसदी हुआ मतदान।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड में शाम 6 बजे मतदान पूरा हो चुका है।सभी पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है।मतदान का परिणाम 10 मार्च को आयेगा।जिसके बाद उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून विधानसभा जाने का रास्ता किस प्रत्याशी ने तय किया पता चल पायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन कालनेमि में बड़ी सफलता: रुड़की में 2 बांग्लादेशी समेत 13 ढोंगी बाबा गिरफ्तार।

बहरहाल आज 14 फरवरी शाम 06 बजे तक 70 विधानसभाओं के लिए कुल 62.05प्रतिशत प्रदेश में मतदान हुआ है।सभी तेराह जिलों में शतप्रतिशत कितना मतदान हुआ है यह रही उसकी रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आपदा: चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहर, 5 की मौत – 11 लोग अब भी लापता

अल्मोड़ा-53.12%

बागेश्वर-61.50%

चमोली-60%

चम्पावत-66.43%

देहरादून-62.24

हरिद्वार-70.40%

नैनीताल-66.05%

पौड़ी गढ़वाल-55.00%

पिथौरागढ़-66.66%

रुद्रप्रयाग-60.70%

टिहरी गढ़वाल-54.68%

उधमसिंह नगर-72.59%

उत्तरकाशी-65%

मतदान का प्रतिशत मिलान के बाद ऊपर नीचे हो सकता है।अभी मतदाताओं द्वारा किये गये मतदान का निर्वाचन आयोग की टीम मिलान करने में जुटी हुई है प्राप्त मतदान के आँकड़ो में प्रतिशत ऊपर नीचे हो सकता है अतः कल तक सही मतदान के प्रतिशत की तस्वीर साफ हो सकेगी।