देहरादून-उत्तराखण्ड में शाम 6 बजे मतदान पूरा हो चुका है।सभी पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है।मतदान का परिणाम 10 मार्च को आयेगा।जिसके बाद उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून विधानसभा जाने का रास्ता किस प्रत्याशी ने तय किया पता चल पायेगा।
बहरहाल आज 14 फरवरी शाम 06 बजे तक 70 विधानसभाओं के लिए कुल 62.05प्रतिशत प्रदेश में मतदान हुआ है।सभी तेराह जिलों में शतप्रतिशत कितना मतदान हुआ है यह रही उसकी रिपोर्ट।
अल्मोड़ा-53.12%
बागेश्वर-61.50%
चमोली-60%
चम्पावत-66.43%
देहरादून-62.24
हरिद्वार-70.40%
नैनीताल-66.05%
पौड़ी गढ़वाल-55.00%
पिथौरागढ़-66.66%
रुद्रप्रयाग-60.70%
टिहरी गढ़वाल-54.68%
उधमसिंह नगर-72.59%
उत्तरकाशी-65%
मतदान का प्रतिशत मिलान के बाद ऊपर नीचे हो सकता है।अभी मतदाताओं द्वारा किये गये मतदान का निर्वाचन आयोग की टीम मिलान करने में जुटी हुई है प्राप्त मतदान के आँकड़ो में प्रतिशत ऊपर नीचे हो सकता है अतः कल तक सही मतदान के प्रतिशत की तस्वीर साफ हो सकेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें