उत्तराखंडकुमाऊंबागेश्वर

वृद्ध महिला को निवाला बनाने वाला नरभक्षी गुलदार पिंजरे में कैद हुआ वीडियो देखें।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर।आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है।गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की साँस ली है।बीते शुक्रवार की रात को सैंज गाँव की वृद्ध महिला को खाना पकाते समय गुलदार घर से उठा ले गया था।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग से गुहार लगायी थी।जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था।जिसमे मंगलवार रात को नरभक्षी गुलदार कैद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की बैठकों में अपेक्षित सचिवों की गैर मौजूदगी पर सीएस राधा रतूड़ी सख्त
देखे पिंजरे में कैद हुए गुलदार का वीडियो।

बता दे कि बीते शुक्रवार की रात को सैंज गाँव की वृद्ध महिला गौली देवी को दो मंजिले मकान से खाना पकाते समय उठा ले गया और अपना शिकार बना डाला था।शनिवार की सुबह को गौली देवी के रिश्तेदार और ग्रामीणों को घटना का पता चला।जिसके बाद ग्रामीण वृद्धा की तलाश में निकल पड़े और उनको निकट खेत मे से गौली देवी का खाया हुआ सर मिला तथा वहाँ से थोड़ी ही दूरी पर बाकी का धड़ भी बरामद हो गया।जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से नरभक्षी गुलदार को पकड़ने अथवा मारने की गुहार लगाई थी।जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चिन्हित स्थान पर पिंजरा लगाया था ।जिसमे रात को गुलदार कैद हो गया।आज सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग को गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना दी।सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी है।पिंजरे में कैद गुलदार को वन विभाग कार्यालय ले जाने में जुटी है।