उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए कॉर्बेट में क़वायद हुई तेज़।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (CTR)की सर्पदुली रेंज में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर बाघ को चिन्हित कर उसे पिंजरे में कैद करने की कवायद तेज़ हो चुकी है।इसके लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण(NTCA)ने बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के निर्देश दे दिये है।।इसके अलावा बाघ को चिन्हित करने के लिए वनकर्मियों की लगातार गश्त जारी है,साथ ही जंगल मे कैमरा ट्रैप लगाये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता बेहाल, सत्ता मालामाल — उत्तराखंड स्थापना दिवस पर समाजवादी लोकमंच का जन सम्मेलन 9 नवंबर को
देखे वीडियो।


बता दे कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज में एक बाघ द्वारा बीते दिनों दो व्यक्तियों पर हमला कर दिया था।जिसमे सबसे पहले एक श्रमिक को हमला कर उसे मार डाला था।उसके कुछ दिनों पश्चात ही एक फील्ड वाचर पर हमला कर उसे गम्भीर घायल कर दिया था।जिसका अभी भी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।बावजूद इसके एनटीसीए ने घातक होते बाघ को ट्रेंकुलाइज कर कैद करने के आदेश देते हुए अपना प्रतिनिधि नामित कर दिया है,इसके साथ ही मुख्यवन्य जीव प्रतिपालक (CWLW)द्वारा भी बाघ को पकड़ने की अनुमति देते हुए अपना प्रतिनिधि नामित कर दिया है।वही इनके दिशा-निर्देशों के अनुसार एक टीम का भी गठन कर दिया गया है।यह टीम बाघ की मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखेगी,और बाघ को चिन्हित करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  जागेश्वर धाम को मिलेगा दिव्य-भव्य स्वरूप — सीएम धामी ने किए 76.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, मास्टरप्लान की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश

बाघ को चिन्हित करने लिए सर्पदुली रेंज और मन्दाल रेंज में कैमरा ट्रैप लगाये जा रहे हैं,और वनकर्मियों की टीमें जंगल मे गश्त कर रही है।जैसे ही हमलावर बाघ की पहचान हो जायेगी उसके बाद बाघ को ट्रैंकुलाइज करने की कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  छोई और बैलपड़ाव में भीड़ हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, 29 अक्टूबर को धरने की चेतावनी

यह सभी जानकारी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक श्री नरेश कुमार ने दी उन्होंने बताया कि मोहान व सुंदरखाल क्षेत्र के ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह अंधेरा होने पर घर से बाहर ना निकले।