रामनगर-आशियाना कॉलोनी भवानीगंज में एक घर में अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गयी | जिसके बाद घर के मालिक ने वन विभाग से संपर्क किया वन विभाग ने सेफ दा स्नेक सोसाइटी की मदद लेते हुए अजगर का सकुशल रेस्क्यू किया और जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया |
रामनगर के भवानीगंज स्थित आशियाना कालोनी में रहने वाले सरताज नामक व्यक्ति के घर में एक अजगर बैठा हुआ दिखाई दिया | अजगर घर के आँगन में एक कौन में रखे गाड़ी के टायरों के ऊपर छिपा बैठा था | अचानक घर के मालिक की नज़र उस पर पड़ गयी घात लगाये बैठे अज़गर को देख कर उसके और परिजनों के हाथ पाँव फूल गये | घर में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया | जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी | वन विभाग ने अजगर को पकड़ने के लिए सेफ दा स्नेक सोसाइटी की मदद लेते हुए अज़गर का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर भेजा | सोसाइटी के अध्यक्ष चन्द्रसेन कश्यप ने मौके पर जाकर अजगर का रेस्क्यू किया और उसको जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया | बताया जा रहा है कि अजगर की लम्बाई 10 फ़ीट और मोटाई लगभग 18 इंच थी |गनीमत रही कि घर सदस्य की निगाह उस पर पड़ गयी और बड़ा हादसा होने से टल गया |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें