उत्तराखंडदेहरादूनविवाद

सचिवालय कूच करते समय पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़न्त।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-शिक्षकों व छात्र नेताओं की सचिवालय कुछ करते समय पुलिस से झड़प हो गयी।शिक्षक व छात्र नेता अम्ब्रेला एक्ट का विरोध कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  चालीस सीढ़ियाँ चढ़ कर प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर में पहुँचे गजराज दो घंटे उत्पात मचाने के बाद जंगल में की वापसी।

बता दे कि अम्ब्रेला एक्ट का विरोध कई दिनों से जारी है।इसी कड़ी में शिक्षको व छात्र नेता द्वारा बुधवार को सचिवालय कूच करना प्रस्तावित था।सचिवालय से पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बेरिकेटिंग लगाये गये थे।बावजूद इसके प्रदर्शनकारी सचिवालय कूच करने के लिए बेरिकेटिंग पर चढ़ गये।इस दौरा महिला कॉन्स्टेबल से धक्का मुक्की झड़प हुई।जिसके बाद पुलिस फोर्स हरकत में आते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला।इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प देखने को मिली।