उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

राफ्टिंग करते समय दो युवतियाँ नाव से नदी में गिरी बहती युवतियों को सेना के जवान ने किया रेस्क्यू देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

ऋषिकेश।गर्मी के सीजन में उत्तराखंड का ऋषिकेश इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। यहां आने वाले ज्यादातर पर्यटकों को राफ्टिंग करते देखा जाता है। इस दौरान पर्यटक नाव पर लाइफ जैकेट पहन नदी की तेज धारा की सवारी करते देखे जाते हैं।


फिलहाल कभी-कभी यहां कुछ बड़े हादसे भी देखने को मिल जाते हैं। शुक्रवार को सामने आए एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब ऋषिकेश आई दो पर्यटक युवतियां राफ्टिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई,और नदी के तेज बहाव में बहने लगी।युवतियों को तेज बहाव में बहता देख भारतीय सेना के जवानों की राफ्टिंग टीम के एक सदस्य ने अपनी सूझबूझ से दोनों युवतियों को डूबने से बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


सोशल मीडिया पर इस रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आया है, जिसे समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है।जिसे शेयर करने के साथ ही कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, कि भारतीय सेना की राफ्टिंग टीम के एक सदस्य ने आज ऋषिकेश के फूल चट्टी में दो लड़कियों को डूबने से बचाया। ये लड़कियां एक नाव से गिर गईं थी और अगर समय पर नहीं बचाई जातीं तो डूब जातीं। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।