उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

रिश्वत लेते हुए सेल टैक्स अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,एसडीएम ने दिये जाँच के आदेश।

ख़बर शेयर करें


उधम सिंह नगर-जनपद के तहसील जसपुर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इस वीडियो में एक सेल टैक्स अधिकारी रिश्वत लेते हुए दिख रहा है।यह अधिकारी एक व्यापारी की गाड़ी को छोड़ने के एवज में रिश्वत ले रहा है।इस अधिकारी के खिलाफ पीड़ित ने उपजिलाधिकारी जसपुर को उसके द्वारा बनायी गयी रिश्वत लेने की सीडी के साथ एक शिकायती पत्र देकर उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।
देखे वीडियो।


बता दें उधम सिंह नगर के जसपुर में एक व्यापारी नदीम नामक कांच ( ग्लास ) मुरादाबाद से जसपुर लेकर आ रहा था कि जसपुर के पास ही अचानक सेल्स टेक्स ने चेकिंग के दौरान ग्लास की गाड़ी को रोककर ली और कार्रवाई ना करने को कह कर 50,000 रुपये की मांग की पीड़ित से ज्यादा कुछ निवेदन करने पर 18,000 रुपये लेकर मामला रफादफा कर दिया। पैसे देते हुए इस पूरे मामले की वीडियो फोन में कैद हो गयी और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

जो कि पीड़ित ने जसपुर एसडीएम को लिखित शिकायत दर्ज करा सेल्स टैक्स ऑफिसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई  करने की मांग । पीड़ित नदीम अहमद का कहना है कि मेरे ग्लास का सामान मुरादाबाद से जसपुर आ रहा था जिसे एम पी सिंह नर्सिंग होम पर सेल्स टैक्स विभाग ने चेकिंग के लिए रोक लिया वही विभाग के अधिकारी रमेश जी द्वारा 2 नंबर का बताते हुए मुझे डराया धमकाया गया जिसके बदले 50 हज़ार रुपए की मांग की लेकिन मेरे पास इतने पैसे नही थे जिसके बाद गाड़ी छोड़ने के बदले मुझसे 18 हजार रुपए लिए गये। लेकिन उसकी कोई भी रसीद नही दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष


वहीं इस पूरे मामले में जसपुर उप जिलाधिकारी सुन्दर सिंह  का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी वहीं विभागीय अधिकारियों को जांच के लिए दिशा निर्देश दे दिए गये हैं।