पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।पहाड़ टुडे पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे।
रामनगर(उत्तराखंड):समाचार पत्रों में संपादक के नाम सर्वाधिक पत्र लिखकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करा चुके रामनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चन्द्र पाण्डे की हालिया उपलब्धि अध्ययन जीवन में 15 वी डिग्री प्राप्त करना है यह उपलब्धि उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू से दर्शन शास्त्र (फिलॉस्फी) में प्राप्त की है उनके पास 2 स्नातक और 13 परास्नातक डिग्री हो गई है जो उत्तराखंड में भी डिग्री पढ़ाई का रिकॉर्ड है ।
पूरन चन्द्र पाण्डे का कहना है की उन्होंने जब से पड़ना सुरु किया है तब से वो लगातार पड़ रहे है और इस तरह बचपन से लगातार 48 साल पड़ना भी अपने आप में एक लक्ष्य है ।1998 में बीए करने के बाद 2000 में अर्थशास्त्र, 2002 में समाजशास्त्र में एमए, 2005 में विधि स्नातक, 2007 में विधि परास्नातक, 2009 में मानवाधिकार 2010में राजनीति शास्त्र, 2012में लोक प्रशासन, 2013 में शिक्षा शास्त्र, 2014 में इतिहास, 2015 में हिंदी, 2017 में योग , 2019 में पत्रकारिता , 2021 में मनोविज्ञान के बाद 2023 में दर्शन शास्त्र में परा स्नातक तक पहुंचा है इसके साथ ही उन्होंने बताया की उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से ज्योतिष अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है जिसका परिणाम भी अगले महीने आ जाएगा वह उनकी 16 वी डिग्री होगी, इसके साथ ही वो महिर्षी यूनिवर्सिटी लखनऊ से कानून में पीएचडी कर रहे है इस साल वो भी अवॉर्ड होनी है।
पढ़ाई के पंडित नाम से विख्यात पूरन चन्द्र पाण्डे का कहना है की पड़ने की कोई उम्र नहीं होती और ना ही ज्ञान की कोई सीमा। अनेक सामाजिक संस्थाओं को वो कानूनी जानकारी मुफ्त में उपलब्ध कराते है उनका कहना है की समाज का नागरिक जितना जानकार होगा समाज की उतनी ही प्रगति होगी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें