उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

विधायक राजेश शुक्ला ने क्यों सुनाई पन्तनगर विश्वविद्यालय के कुलपति को खरी – खोटी ?

ख़बर शेयर करें


ऊधम सिंह नगर-विवादों में लगातार घिरे रहने वाले पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने खूब खरी – खोटी सुनाई। सोमवार को सुबह विधायक राजेश शुक्ला ने विश्वविद्यालय के ठेकाकर्मी से हाल चाल पूछा जिस पर उसने बताया कि साहब नवरात्र बीत गये लेकिन अभी तक सितम्बर माह का वेतन तक नहीं आया है, अक्टूबर माह भी खत्म होने को आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य के प्रस्तुत बजट 2025–26 में राज्य की जनता के लिए क्या हैं सरकार की नई योजनाएं इस पर डाले एक नज़र।

जैसे ही यह बात विधायक शुक्ला ने सुनी और प्रबन्ध परिषद का सदस्य होने के नाते भी तुरन्त कुलपति को फोन किया और खूब खरी – खोटी सुनाते हुए याद दिलाया कि पूर्व में ठेकाकर्मियों को महिने की 10 तारिख तक किसी भी हाल में वेतन दिये जाने पर सहर्ष सहमति बनी थी, उसके बाद भी निरन्तर अनियमितता सामने आ रही है। गरीब मजदूर जिसका पहले ही वेतन कम है किस तरह अपने परिवार संग गुजारा कर रहा होगा, उसका घर सूना रहेगा तो आप सब त्योहार कैसे मना सकते हैं। विधायक शुक्ला ने कुलपति को जनप्रतिनिधि होने के नाते अविलम्ब वेतन का भुगतान किये जाने व भविष्य में इस प्रकार कि अनियमितता न किये जाने के लिए निर्देशित किया है, जिसपर कुलपति द्वारा दो दिनों के भीतर भुगतान करवाये