रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर में वन्यजीव प्राणी सप्ताह मंगलवार 01 अक्टूबर से जनजागरुक संदेश साईकिल रैली के साथ प्रारम्भ हो गया है।साइकिल रैली को स्थानीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।
गौरतलब है कि पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर एवं कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का जन-जागरूकता साईकिल रैली से हुआ जिसको रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रामनगर से गर्जिया तक जाकर वापस रामनगर महाविद्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।इसके पश्चात महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे,मुख्य अतिथि कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, विशिष्ट अतिथि डीएफओ रामनगर दिगन्थ नायक, उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय समारोहक डॉ.डी.एन.जोशी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।
डीएफओ रामनगर एवं उपनिदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व दिगन्थ नायक ने कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं वनविभाग की कार्यप्रणाली पर विचार व्यक्त किए। वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी डॉ.दुष्यन्त सिंह ने पीपीटी के माध्यम से वन क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन एवं उसकी समस्याओं को साझा किया। पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने वन्यजीव जन्तुओं की प्रवृत्ति, पक्षियों के वास्य क्षेत्र को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में पहाड़ी पेडलर्स देहरादून से गजेन्द्र रमोला, स्यारा रिटेल दिल्ली से दीपक ध्यानी, चेंज बीफोर क्लाइमेट चेंज से मयंक पन्त, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति रामनगर से अतुल मेहरोत्रा, डब्ल्यू आर सी कानिया रामनगर से अनीता आनंद तथा असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर मितेश्वर आनन्द ने प्रकृति संरक्षण एवं पर्यावरण सन्तुलन,वोकल फार लोकल मानव वन्य जीव सह अस्तित्व पर विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि साकेत बडोला ने वन्य प्राणी सप्ताह की हार्दिक बधाई देते हुए सभी से जल, जंगल, जमीन संरक्षण सहित प्रकृति के हित में कार्य करने के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने प्रकृति संरक्षण के सन्दर्भ में मानव की भूमिका को महत्वपूर्ण कहा।इस अवसर स्वर साधना एवं संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में साईकिल रैली के प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समस्त हितधारकों की टीम को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन डॉ.डी.एन.जोशी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, एनसीसी कैडेट्स,एन एस एस व नमामि गंगे के स्वयं सेवक , कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं वन विभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त अन्य रेजो में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें