उत्तराखंडकुमाऊंबागेश्वरराजनीति

बागेश्वर उपचुनाव सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने साथ ही बीजेपी ने स्टार प्रचारको की सूची की जारी सीएम धामी खुद संभालेंगे मोर्चा।

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर(उत्तराखंड):बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपना आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।इस दौरान पार्वती दास के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और जिला प्रभारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे।वही भाजपा की तरफ से बागेश्वर सीट पर उपचुनाव के प्रचार के लिए स्टार प्रचारको की लिस्ट जारी कर दी है।जिसका नेतृत्व खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे।वहीँ भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन मे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए जिताने की अपील की ।

बागेश्वर विधानसभा सीट का उपचुनाव 5 सितम्बर को होना है।भाजपा की ओर से प्रत्याशी के रूप मे बुधवार को पार्वती दास ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।पार्वती दास के नामांकन के लिए खुद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बागेश्वर पहुंचे थे साथ ही पार्टी के जिला प्रभारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे।बागेश्वर उपचुनाव मे दोनो ही कद्दावर नेताओ ने जीत का दावा किया है।

नामांकन पत्र दाखिल होने के साथ ही भाजपा ने अपने स्टार प्रचारको की लिस्ट जारी कर दी है।जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुख्यमंत्री समेत लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी समेत 40 नेताओं को शामिल किया गया है।इस सम्बन्ध मे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर स्टार प्रचारकों की जानकारी उपलब्ध कराई है।

वहीँ कांग्रेस ने बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव में बसंत कुमार को प्रत्याशी बनाया है। बसंत कुमार आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

बता दे कि बीजेपी के चंदन रामदास बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री थे। चंदन रामदास का 26 अप्रैल 2023 को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। इस कारण बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हो गई थी।जिसके लिए बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव है।8 सितंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा ।17 अगस्त नामांकन के लिए आखिरी तारीख है। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी के लिए 21 अगस्त की तारीख तय है।

बता दे कि बागेश्वर उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।जिसके अनुसार, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार, यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव, बसपा प्रत्याशी ओमप्रकाश, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद के साथ ही देवकी देवी और जगदीश ने निर्दलीय रूप से नामांकन पत्र खरीदा है।