उत्तराखंडदेहरादून

भव्य परेड के साथ डीजीपी अनिल रतूड़ी की होगी विदाई।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-डीजीपी अनिल रतूड़ी की विदाई भव्य परेड के साथ पुलिस लाइन देहरादून में की जायेगी।उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद अनिल रतूड़ी तीसरे डीजीपी होंगे जिनकी विदाई भव्य परेड के साथ की जायेगी।


निवर्तमान डीजीपी अनिल रतूड़ी के रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में में उनकी विदाई के लिए पुलिस विभाग द्वारा भव्य परेड की रूपरेखा तैयार की गयी है।30 नवम्बर को दून जिले में तैनात पुलिस विभाग के अंतर्गत विभिन्न विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों को वर्दी पहन कर निर्धारित समय पर पुलिस लाइन आने के लिए आदेश आई जी मुख्यालय से जारी किए गये हैं।28 नवम्बर को रिहल्सल परेड होगी जिसका निरीक्षण पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक में प्रतिभाग किया

परेड 30 नवम्बर को प्रातः10 बजे प्रारम्भ होगी।मुख्य अतिथि के रूप में अनिल रतूड़ी आमन्त्रित होंगे।डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार उन्हें रिसीव करेंगे।परेड के बाद अनिल रतूड़ी पुलिस लाइन से विदा हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी

30 नवम्बर को ही देहरादून पुलिस लाइन में डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।बता दे कि अनिल रतूड़ी राज्य के पहले ऐसे डीजीपी होंगे।जिनकी विदाई भव्य परेड के साथ की जायेगी।इससे पहले भव्य परेड के साथ अशोक कान्त शरण,कंचन चौधरी भट्टाचार्य की विदाई की जा चुकी है।