उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

कॉर्बेट नेशनल पार्क ढिकाला जोन खुलने के साथ ही नया गर्जिया पर्यटन ज़ोन भी हुआ शुरू।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है |आज से सैलानी ढिकाला में डे विजिट के साथ रात्रि विश्राम की भी सुविधा शुरू हो गयी है।इसके साथ ही पार्क का नया गर्जिया पर्यटन जोन का शुभारम्भ आज से हो गया है।

कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रसिद्ध ढिकाला जोन पूर्व की भाँति आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है।इसी के साथ ही आज से ढिकाला में रात्रि विश्राम की सुविधा सैलानियो के लिए शुरू हो गयी है | हालाँकि पार्क के अन्य पर्यटन जोनों में रात्रि विश्राम की सुविधा 15 अक्टूबर से शुरू कर दी गयी थी।आज ढिकाला  का प्रवेश द्वार धनगढ़ी गेट को सैलानियों के स्वागत के लिए फूलो से सजाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

कॉर्बेट के अधिकारियों ने ढिकाला घूमने पहुँचे सैलानियों का मुँह मीठा करा कर स्वागत किया | ढिकाला पर्यटन जोन में भ्रमण के लिए पहले ही दिन देसी सैलानियो के अलावा विदेशी सैलानियों की अच्छी संख्या देखने को मिली जो की पर्यटन के लिहाज़ से अच्छा संकेत है |

आपको बता दे कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में कोविड 19 के चलते अप्रेल माह में पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी थी । कोविड 19 से पहले विगत सालों में 15 जून को ढिकाला पर्यटन ज़ोन सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज से मानसून सत्र के कारण पाँच माह के लिए  बन्द कर दिया जाता था,और 15 नवम्बर कॉर्बेट की रिवायत के अनुसार खोल दिया जाता है।

ढिकाला पर्यटन जोन घूमने के लिए सुबह की पहली पाली सैलानियो से फुल रही । डेविज़िट और रात्रि  विश्राम के सभी आरक्षण फुल रहे । ढिकाला घूमने आये सैलानियों को बाघ देखने के अलावा बर्ड वाचिंग देखने के लिए भी काफी उत्सुक दिखायी दिए ।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार


कॉर्बेट में आज से हुआ नये पर्यटन जोन का आगाज़

कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज से नये पर्यटन जोन का अध्याय जुड़ गया है।आज से कॉर्बेट पार्क नया पर्यटन जोन गर्जिया पर्यटन जोन के नाम से पर्यटन गतिविधियों के लिए शुरू हो गया है।सैलानियों में नये पर्यटन जोन में जंगल सफारी करने की उत्सुकता देखने को मिली।सैलानी इस जोन के मनोरम दृश्य,पर्यावरण,हरे भरे ग्रासलैंड और वन्य जीवों व बाघ को देखने के लिए ललायित दिखायी दिए।

बता दे कि इस नये जोन को दिवसीय जंगल भ्रमण के लिए खोला गया है।।नये गर्जिया पर्यटन जोन में सुबह शाम की पाली में  30-30जिप्सियाँ जंगल भ्रमण के लिए जायेंगी। 30 किलोमीटर के दायरे में सैलानियों को जंगल सफारी करायी जायेगी।कॉर्बेट निदेश राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट का नया गर्जिया ज़ोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।पहले दिन की पहली पाली सैलानियों से फुल है।इसके साथ ढिकाला ज़ोन भी डे विजिट और नाईट स्टे भी सैलानियों से फुल है।इस तरह से कॉर्बेट नेशनल पार्क के अब सभी जोन पर्यटन के खुल गये है।जिस कारण गाइडों ,जिप्सी चालको और होटल व्यवसायियों के अलावा पर्यटन से जुड़े हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी है।वही गर्जिया पर्यटन जोन शुरू होने से कॉर्बेट का राजस्व भी बढ़ेगा।