
उत्तरकाशी।भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत ग्राम सेकु में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां 65 वर्षीय प्यारदेई, पत्नी स्व. रणजीत सिंह, पर अचानक एक भालू ने हमला कर दिया, जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गईं। घटना शाम करीब 3:30 बजे प्वालिया तोक में हुई, जब महिला अपने रोजमर्रा के काम से लौट रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना भयानक था कि भालू ने महिला का पूरा चेहरा नोच डाला। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू को भगाकर घायल महिला को बचाया।
ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और घायल को जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वन विभाग सतर्क, रात्रि गश्त शुरू — गांवों में जागरूकता अभियान और पटाखे जलाकर खदेड़ने की कोशिश
इस घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है।बाड़ाहाट रेंज के अंतर्गत बग्यालगांव, पाटा, सग्राली और उत्तरों क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भालू और गुलदार के दिखने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।वन विभाग की टीमों द्वारा इन क्षेत्रों में रात्री गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वे शाम के बाद अकेले बाहर न निकलें और सतर्क रहें।
वन विभाग कर्मी पटाखे जलाकर जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र से दूर भगाने के प्रयास भी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द पिंजरे लगवाकर इन जानवरों को पकड़े ताकि गांवों में दहशत का माहौल खत्म हो सके।
स्थानीयों की अपील — ‘वन विभाग स्थायी समाधान निकाले’
ग्रामीणों ने कहा कि हर साल सर्दियों के मौसम में ऐसे हमले बढ़ जाते हैं, लेकिन विभाग केवल अस्थायी उपायों पर निर्भर रहता है। लोगों का कहना है कि वन्यजीवों के बढ़ते खतरे से जान-माल की सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं।
रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




