उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

तेंदुए के हमले में महिला व युवक गंभीर रूप से घायल।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम चकलुआ के गुलजारपुर में गुरुवार की दोपहर एक महिला और युवक पर गुलदार ने हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।दोनों को कालाढूंगी के समुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा चकलुआ के गुलजारपुर बंकी में एक व्यक्ति और महिला पर गुलदार ने हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

वही ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में भर्ती कराया गया है।गुरुवार की दोपहर अपने घर गुलजारपुर जा रहे ट्यूबवेल ऑपरेटर युवक सुभाष चंद्र पर गुलदार ने हमला कर दिया।हमलें मैं चेहरे व गर्दन में गुलदार ने गहरे घाव किए हैं।वहीं पास में ही महिला मीना देवी पर बकरी चराने के दौरान गुलदार ने उस पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

वहीं महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. रामनगर वन प्रभाग कालाढूंगी रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि गुलदार द्वारा हमला किया गया है।हमला किन परिस्थितियों में किया गया है इसकी जांच की जा रही हैं और वन विभाग द्वारा क्षेत्र मे गश्त बढ़ाई जाएगी।