उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

देश में महिलाओ के साथ बढ़ रहे अपराधो व अश्लील फिल्मों पर रोक लगाने के लिए महिला एकता मंच ने भरी हुंकार

ख़बर शेयर करें

रामनगर।देश में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ महिला एकता मंच द्वारा चन्द्रनगर मालधन में बैठक में 5 सितंबर को मालधन, 8 सितंबर को ग्राम कानिया व011 सितंबर को वनग्राम सुंदरखाल में जुलूस प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।ये प्रदर्शन महिलाओं के अश्लील चित्रण व फिल्मों (पोर्न)पर सख्ती से रोक लगाई जाने व इसे गैर जमानती अपराध घोषित किया जाने, महिलाओं को वास्तविक रूप में सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक बराबरी दिए जाने, लैंगिक समानता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए व सुरक्षा बलों, प्रशासन व समाज को संवेदनशील बनाये जाने की मांग को लेकर आयोजित किए जायेंगे।।

यह भी पढ़ें 👉  केदारघाटी में सुरक्षा एवं पुनर्स्थापना कार्यों के लिए 4836.63 लाख के कार्य स्वीकृत

भगवती आर्य ने कहा कि हमारा देश महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे असुरक्षित देश बनता जा रहा है। हमारे देश में महिलाएं न तो घर में और न ही बाहर सुरक्षित नही हैं।

सरस्वती जोशी ने कहा कि कोलकाता के डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई । सल्ट में भाजपा नेता द्वारा नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार, चमौली में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ व सितारगंज में भी 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीएम धामी ने आयोजित रावण, लंका दहन एवं दशहरा मेला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

कौशल्या चुनियाल ने कहा कि आज हमारे देश में हर 15 मिनट में एक बलात्कार की घटना सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि चमोली में अपराधी अल्पसंख्यक समाज का था तो वहां पर भाजपा ने अल्पसंख्यकों की दुकानों पर हमले कर दिए जो कि गलत है परंतु सल्ट में अपराधी भाजपा नेता है तो वहां पर भाजपा चुप है और अपराधी को बचाने में लगे हैं। ये भाजपा का दोहरा चरित्र है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला कारागार, हरिद्वार से दो बन्दियों के भाग जाने पर 6 कार्मिक निलंबित, जांच के निर्देश’

महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि पानी सर के ऊपर से गुजर चुका है अब हम महिलाओं को चुप नहीं बैठना है, सड़कोंं पर हैवानों के खिलाफ आर पार की जंग लड़नी ही होगी।

बैठक में भगवती आर्या, विनीता आर्या, ममता आर्या, गीत सरस्वती जोशी, कौशल्या, महिला मगलदल की अध्यक्ष पुष्पा आर्या आदि महिलाएं उपस्थित थीं।